इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायुसेना के कमांडर ने ज़ायोनी शासन की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि ईरान बड़ी तेजी और ठोस तरीके से हर तरह की आक्रामकता का जवाब देगा.जनरल अमीर अली हाजी ज़ादे ने इरना से बातचीत करते हुए कहा कि तेहरान में गुट निरपेक्ष आंदोलन के शिखर सम्मेलन के अवसर पर ज़ायोनी अधिकारियों के प्रोपगंडे मनोवैज्ञानिक युद्ध के समान है लेकिन अगर उन्होंने कोई मूर्खता करने की कोशिश की तो ईरान की सशस्त्र सेना बहुत कड़ा उत्तर देगी। जनरल हाजी ज़ादे ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम ज़ायोनी शासन को ख़त्म करें और उसकी नाबूदी के बाद नए इस्लामी मध्य पूर्व की स्थापना होगी।याद रहे कि ज़ायोनी शासन और अमेरिका तथा उनकी साम्राज्यवादी मीडिया ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले की धमकी देते रहते हैं।समाप्त...166
ईरान हर तरह की आक्रामकता का जवाब देगा
अगस्त 18, 2012 - 12:00 am- News Code : 337819
इस्लामी गणतंत्र ईरान की वायुसेना के कमांडर ने ज़ायोनी शासन की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि ईरान बड़ी तेजी और ठोस तरीके से हर तरह की आक्रामकता का जवाब देगा........