अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: शियों के मरजए तक़लीद आयतुल्लाह काज़िम हाएरी नें शेख ईसा क़ासिम के प्रतिनिधि शेख़ अब्दुल्लाह अद्दक़ाक़ के साथ क़ुम में बैठक के दौरान बहरैन की जनता से कहा कि वह अपने ख़ून की अंतिम बूँद तक शेख़ ईसा क़ासिम का बचाव करें। इससे पहले भी आयतुल्लाह हाएरी ने एक बयान में बहरैनी जनता से शेख़ ईसा क़ासिम की रक्षा की अपील की थी और कहा था “बहरैन में इस्लाम और इस्लाम के सच्चे रहनुमा का समर्थन करना महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यों में से एक है, मोमेनीन को चाहिए कि इस्लाम का बचाव, धार्मिक स्थलों की रक्षा,और आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की रक्षा के लिए कोशिश करते रहें और आले ख़लीफ़ा के सामने डट कर मुमकिन तरीक़ों से इस धर्मगुरू का साथ दें, जो भी इस कार्य में किसी भी यातना या परेशानी पर धैर्य रखे उसका इनाम ख़ुदा देगा और वही माफ़ करने वाला और रहम करने वाला है”
ज्ञात रहे कि आले ख़लीफ़ा शासन नें कुछ साल पहले शेख़ ईसा क़ासिम की नागरिकता समाप्त कर दी थी जिसके बाद से बहरैनी जनता आले ख़लीफ़ा के इस कार्य के विरुद्ध शेख़ ईसा क़ासिम के घर के सामने धरना देकर प्रदर्शन कर रही हैं।
बहरैनी जनता अपने ख़ून की आख़िरी बूँद तक शेख़ ईसा क़सिम का समर्थन करे।
जनवरी 29, 2017 - 9:51 pm- News Code : 808117
- Source : अबना
शियों के मरजए तक़लीद आयतुल्लाह काज़िम हाएरी नें शेख ईसा क़ासिम के प्रतिनिधि शेख़ अब्दुल्लाह अद्दक़ाक़ के साथ क़ुम में बैठक के दौरान बहरैन की जनता से कहा कि वह अपने ख़ून की अंतिम बूँद तक शेख़ ईसा क़ासिम का बचाव करें
