अहलेबैत अ. समाचार एजेंसी अबनाः अल-आलम की रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम और सैयद अब्दुल्लाह अलग़ुरैफ़ी सहित अन्य बहरैनी उल्मा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर अधिकारियों से मांग की है कि वह इस्लामी उल्मा काउंसिल के प्रमुख सैयद मजीद अल-मशअल और दूसरे उल्मा और हस्तियों को जेलों से रिहा कर दें।
इस बयान में आया है कि आले ख़लीफा सरकार को चेतावनी दी गई है कि उलमा को तलब करने और उन्हें हिरासत में लेने का सिलसिला आले ख़लीफा सरकार के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है। बहरैनी उल्मा ने इस बयान में उल्मा को तलब किए जाने और उन्हें हिरासत में लेने का सिलसिला खत्म करने की जरूरत पर बल देते हुए बहरैन संकट को शांतिपूर्ण ढंग से हल किए जाने की मांग की ताकि देश के हालात और ख़राब न हों।
बहरैनी उल्मा ने ऑले ख़लीफा हुकूमत से मज़हबी और राजनीतिक हस्तियों की रिहाई की मांग की।
अगस्त 3, 2016 - 9:09 pm- News Code : 769845
- Source : अल-आलम
बुजुर्ग धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम और सैयद अब्दुल्लाह अलग़ुरैफ़ी सहित अन्य बहरैनी उल्मा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर अधिकारियों से मांग की है कि वह इस्लामी उल्मा काउंसिल के प्रमुख सैयद मजीद अल-मशअल और दूसरे उल्मा और हस्तियों को जेलों से रिहा कर दें
