अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 14 देशों से ईरान आये मुसलमान तलबा (छात्रों) की मशहद में आयतुल्लाह साफी गुलपाएगानी से हुई मुलाकात में आपने कहा कि मुसलमान ख़ास कर शिया छात्र दुनिया के किसी कोने में भी हों वह इस्लाम के प्रतिनिधि हैं।
जानकारी के अनुसार अमेरिका, कनाडा, स्वीडन, ब्रिटेन, केन्या, तंजानिया, बोस्निया और कई अन्य देशों के तलबा की मशहद में आयतुल्लाहिल उज़मा साफी गुलपाएगानी से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा: मुझे आशा है कि आप दुनिया के जिस कोने में हों इस्लाम के प्रतिनिधि और धर्म के सेवक हैं इसलिए इस्लाम के वास्तविक चेहरे को दुनिया में पहचनवाऐं।
दुनिया भर में शियों के मरजए तक़लीद ने दुनिया में तकफीरी गुटों के हाथों जारी अत्याचार की ओर इशारा करते हुए कहा: तकफीरियों के अपराधों ने मुसलमानों का सुकून छीन लिया है और दुनिया में मुसलमानों की बदनामी का कारण बने हैं तकफीरियों नें इस्लाम के वास्तविक चेहरे को बिगाड़ दिया है आप लोग जिन देशों में जीवन बसर कर रहे हैं उनमें इस्लामी नैतिकता और चरित्र के साथ इस्लाम के वास्तविक चेहरे को पहचनवाऐं।
उन्होंने कहा: मुसलमान जहां भी हो वह इस्लाम का प्रतिनिधि है उसमें औरत और मर्द के बीच कोई अंतर नहीं है औरतें इस्लामी हिजाब के साथ अपने धार्मिक सम्मान और गरिमा को प्रस्तुत करके इस्लाम की बुलन्दी का कारण बनें।
इस्लाम के वास्तविक चेहरे को दुनिया में पहचनवाए जाने की ज़रूरत।
अगस्त 14, 2015 - 7:58 am- News Code : 705736
- Source : अबना
दुनिया के 14 देशों से ईरान आए मुसलमान तलबा की मशहद में आयतुल्लाह साफी गुलपाएगानी से हुई मुलाकात में आपने कहा कि मुसलमान ख़ास कर शिया छात्र दुनिया के किसी कोने में भी हों वह इस्लाम के प्रतिनिधि हैं।
