फ्रांस के तट रिविएरा में तीन सप्ताह तक छुट्टियां बिताने पहुंचे सऊदी नरेश को स्थानीय लोगों के व्यापक विरोध के कारण वहां से फ़रार होना पड़ा।
सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के दल में लगभग एक हज़ार सेवक एवं सऊदी अधिकारी शामिल थे। सलमान का यह कारवां फ्रांसीसी समुद्र तट पर तीन हफ़्तों तक छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचा था, लेकिन स्थानीय नागरिकों के कड़े विरोध के कारण एक हफ़्ते में ही उसे वहां से फ़रार होना पड़ा।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी नरेश फ़्रांस से मोरक्को के लिए रवाना हो गए। किंग सलमान की छुट्टियों के कारण वैलॉरिस शहर में स्थित इस समुद्र तट को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था। रिविएरा बीच को बंद किए जाने से आम लोग क्रोधित थे और इसके विरुद्ध दाख़िल की गई याचिका पर लगभग एक लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए थे।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक समुद्र तट को सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
फ़्रांस में छुट्टियां मनाने पहुंचे सऊदी किंग को लोगों के कड़े विरोध के कारण भागना पड़ा।
अगस्त 3, 2015 - 8:49 pm- News Code : 703909
- Source : एरिब.आई आर
फ्रांस के तट रिविएरा में तीन सप्ताह तक छुट्टियां बिताने पहुंचे सऊदी नरेश को स्थानीय लोगों के व्यापक विरोध के कारण वहां से फ़रार होना पड़ा।
