अल-अज़हर विश्वविद्यालय दुनिया में सुन्नी मुसलमानों की बड़ी शैक्षिक संस्थाओं में से है जिसने दबे शब्दों में यह घोषणा की है कि रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे कार्यक्रम रखे जाएंगे जिससे मिस्र में सुन्नी मुसलमानों को शिया मत स्वीकार करने से रोका जाएगा।
अल-आलम नेटवर्क के अनुसार अल-अज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख शैख़ अहमद अल-तैय्यब ने एक कर्यक्रम में दबे शब्दों में यह इशारा किया कि रमज़ान के पवित्र महीने में होने वाले उनके कर्यक्रमों में दिये जाने वाले भाषण इस प्रकार के होगें जिससे वे लोग जो शिया मत के निकट हो रहे हैं, दूर हो जाएं। शैख़ अहमद अल-तैय्यब ने बताया है कि इस वर्ष रमज़ान में वे पैग़म्बरे इस्लाम (स) के साथियों के विषय पर भाषण देंगे और जो मिस्र के सटेलाईट चैनेलों द्वारा प्रसारित भी किया जाएगा। अल-अज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख ने कहा कि इधर कई वर्षों से हमारे सुन्नी युवा शिया मत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसको रोकने के लिए हमारे धर्मगुरूओं को चाहिए कि इस वर्ष रमज़ान में अपने भाषणों को पैग़ामबरे इस्लाम (स) के साथियों के जीवन पर केन्द्रित करें।
समाचार पत्र रायुल यौम के अनुसार अल-अज़हर विश्वविद्यालय के प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग पैग़ामबरे इस्लाम (स) के साथियों के व्यक्तित्व पर कटाक्ष करते हैं वे लोग वास्तव में सुन्नी युवाओं के विरुद्ध कार्य करते हैं। शैख़ अहमद अल-तैय्यब ने कहा है कि मिस्र में कुछ संगठित और बहुपक्षीय संगठन दूसरे मतों की ओर निमंत्रण देकर देश के युवाओं की एकता और अखंडता को तोड़ने के प्रयास में हैं, वे लोग सुन्नी युवाओं को अपना मत छोड़ कर किसी अन्य मत स्वीकार करने की ओर आमंत्रित कर रहे हैं। अल-अज़हर के प्रमुख ने कहा कि हमारा अपने युवाओं के प्रति धार्मिक दायित्व है कि उन पर होने वाले दूसरे धर्मों के प्रहार को रोकें और उनका सही दिशा में मार्गदर्शन करें।
शैख़ अहमद तैय्यब ने कहा कि दूसरे धर्म के प्रचारक पहले तो पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों से प्रेम का सहारा लेकर हमारे जवानो को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और बाद में उनको हज़रत उमर के विरुद्ध यह कह कर बहका देते हैं कि उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम (स) की बेटी हज़रते फ़ातेमा ज़हरा (स) का घर जलाया था और फिर हमारे युवाओं से यह कह कर के यह लोग हज़रत फ़ातेमा (स) और हज़रत अली (अ.स.) के विरोधी थे उन पर धिक्कार कराया जाता है।
मिस्र में शिया मुसलमानों के बढ़ते प्रभाव से बौखलाई अल अज़हर युनिवर्सिटी।
जून २१, २०१५ - ७:१६ PM- News Code : 696580
- Source : एरिब.आई आर
अल-अज़हर विश्वविद्यालय दुनिया में सुन्नी मुसलमानों की बड़ी शैक्षिक संस्थाओं में से है जिसने दबे शब्दों में यह घोषणा की है कि रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसे कार्यक्रम रखे जाएंगे जिससे मिस्र में सुन्नी मुसलमानों को शिया मत स्वीकार करने से रोका जाएगा।

सम्बंधित लेख
-
-
आईएसआईएल सुन्नी और शिया किसी पर भी दया नहीं करेगा।
जून ७, २०१५ - ७:२७ PM -
शिया जहां भी हों उनको मार डालना चाहिए।
मई ३०, २०१५ - ७:२३ PM -
सऊदी अरब में एक अन्य शिया मस्जिद के सामने धमाका, चार मरे
मई २९, २०१५ - ५:०७ PM -
सऊदी अरब में शिया मस्जिद पर आतंकी हमला।
मई २३, २०१५ - ९:११ PM
अपना कमेंट भेजें
तस्वीरी रिपोर्ट
-
नवम्बर १२, २०१९ - ८:५९ PMमोमिन आपस में भाई- भाई हैं तो अपने दो भाइयों के मध्य सुलह करा दो!+ फ़ोटो,
-
अक्तूबर २०, २०१९ - ४:२८ PMअरबईन की रात कर्बला की ज़ियारत
वीडियो
-
दिसम्बर २, २०१९ - ८:०८ PMजब इराक़ की यज़ीदी महिला का हुआ दाइशी बलात्कारी से सामना+वीडियो
-
नवम्बर ३, २०१९ - ४:०१ PMलेबनान, प्रदर्शनकारी अमरीका और इस्राईल पर ही टूट पड़े, उल्टी हो गयीं सब तदबीरें + वीडियो
कॉर्टून
-
नवम्बर ५, २०१९ - ७:२२ PMकार्टूनः बग़दादी की हालीवुड स्टाइल मौत!
-
अक्तूबर २८, २०१९ - ५:३५ PMइराक़ और लेबनान के ख़ास हालात में अपने ज़हरीले तीर चला रहे हैं अमरीका और उसके घटक+कार्टून
वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी के एक फ़तवे ने दाइश की पराजय की पटकथा लिख दी थी, हश्दुश्शाबी
दिसम्बर १२, २०१९ - ४:३३ PM
All Right Resevered , 2016 .AhlulBayt World Assembly
All Content by AhlulBayt (a.s.) News Agency - ABNA is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License