अहलेबैत (अ) न्यूज एजेंसी अबना: बहरैन की अमरीका और इस्राइल समर्थक ऑले ख़लीफा सरकार द्वारा शिया मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार जारी हैं बहरैनी सरकार ने शिया मुसलमानों को जुमे की नमाज अदा करने से भी रोक दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार बहरैन की ज़ालिम व अत्याचारी सरकार ने अद्दराज़ इलाक़े की इमाम जाफ़र सादिक़ मस्जिद में शिया मुसलमानों को नमाज़े जुमा अदा करने से रोक दिया है बहरैनी सरकार ने अद्दराज़ क्षेत्र की इमाम जाफ़र सादिक़ (अ) मस्जिद के आस पास पुलिस और सेना को तैनात कर दिया और बहरैनी सरकार ने पिछले तीस सप्ताह से मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
बहरैन की सरकार ने शियों को एक बार फिर जुमे की नमाज अदा करने से रोका।
जनवरी 7, 2017 - 4:28 pm- News Code : 803311
- Source : अबना
बहरैन की अमरीका और इस्राइल समर्थक ऑले ख़लीफा सरकार द्वारा शिया मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार जारी हैं बहरैनी सरकार ने शिया मुसलमानों को जुमे की नमाज अदा करने से भी रोक दिया है।
