बहरैन में सशस्त्र हमलावरों ने एक इमामबाड़े पर हमला करके इमामबाड़े की इमारत को क्षति पहुंचाई है।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहरैन की राजधानी मनामा के दक्षिण में स्थित सितरा इलाक़े में शिया मुसलमानों के धार्मिक केन्द्र पर हमला किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, वाहनों पर सवार हमलावरों ने अल-मरज़ूक़ हुसैनिया हॉल की इमारत पर गोलिया बरसाईं और मौक़े से फ़रार हो गए।
सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इमारत को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया और खिड़कियों को तोड़फोड़ दिया गया है।
अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है, हालांकि कार्यकर्ताओं ने आले ख़लीफ़ा परिवार पर इस प्रकार के हमले प्रायोजित करने का आरोप लगाया है।
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अब तक आले ख़लीफ़ शासन शिया मुसलमानों की कई मस्जिदों और इमामबाड़ों को ध्वस्त कर चुका है।
बहरैन में इमामबाड़े पर हमला और तोड़फोड़।
जनवरी 12, 2016 - 9:39 pm- News Code : 730223
- Source : एरिब.आई आर
बहरैन में सशस्त्र हमलावरों ने एक इमामबाड़े पर हमला करके इमामबाड़े की इमारत को क्षति पहुंचाई है।
