बहरैन की शाही सरकार के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया है।
अललूलू टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी, बहरैन के तानाशाही विरोधी नेता और अलवेफ़ाक़ पार्टी के प्रमुख शैख़ अली सलमान सहित समस्त राजनैतिक बंदियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।
यह प्रदर्शन बहरैन के मुसल्ला नामक क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा था कि सुरक्षा बलों ने जिन्हें सऊदी सैनिकों का समर्थन प्राप्त है, क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया और प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक तितर बितर कर दिया।
शाही सरकार के सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले फेंके और लाठी चार्ज की और बाद में रबड़ की गोलियां भी चलाईं जिसके परिणाम स्वरूप कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
बहरैन में फ़रवरी 2011 से प्रदर्शनों का क्रम जारी है और इस देश की जनता, तानाशाही की समाप्ति और जनसरकार के गठन की मांग की मांग कर रही है।
बहरैन में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज।
जून 26, 2015 - 10:03 pm- News Code : 697482
- Source : एरिब.आई आर
बहरैन की शाही सरकार के सुरक्षा बलों ने एक बार फिर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया है।
