शैख़ सलमान ने बहरैन के जनांदोलन के जारी रहने पर बल दिया है।
बहरैन के अलवेफ़ाक़ इस्लामी आन्दोलन के महासचिव ने कहा है कि आले ख़लीफ़ा शासन के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम जारी रहना चाहिए। शैख़ अली सलमान के एक वकील अब्दुल्लाह अश्शमलावी ने घोषणा की है कि उनके वकीलों की टीम ने शनिवार को अपने मोवक्किल से जेल में भेंट की। उन्होंने कहा कि इस भेंट में शैख़ सलमान ने बहरैन में जनांदोलन जारी रखने पर बल दिया है।
अब्दुल्लाह अश्शमलावी ने कहा कि इस भेंटवार्ता में शैख़ अली सलमान ने स्पष्ट किया कि आले ख़लीफ़ा शासन, दमन तथा विरोधियों की गिरफ़्तारियों की नीति अपनाकर विरोध प्रदर्शनों को रोक नहीं सकता।
ज्ञात रहे कि बहरैन के अलवेफ़ाक़ इस्लामी आन्दोलन के महासचिव शेख़ सलमान पर सत्ता को परिवर्तित करने का तथाकथित आरोप लगाकर 28 दिसंबर 2014 को गिरफ़्तार कर लिया गया था। बहरैन के न्यायालय ने 16 जून तक उन्हें जेल में रखने का आदेश जारी किया है जिसके बाद उनके बारे में फ़ैसला लिया जाएगा।
बहरैन में आले ख़लीफ़ा विरोधी आंदोलन के जारी रहने पर बल।
जून 7, 2015 - 7:11 pm- News Code : 694216
- Source : एरिब.आई आर
शैख़ सलमान ने बहरैन के जनांदोलन के जारी रहने पर बल दिया है।
