अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अभियान से जुड़े एक इराकी फौजी ने उत्तर पूर्वी मूसेल के अल रशीदिया में २७ लाशें मिलने की रिपोर्ट दी है।
इराकी मीडिया के अनुसार ज़नून अल सबावी ने कहा ही कि मरने वालों की हालत से लग रहा है कि उन पर टॉर्चर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सामूहिक क़ब्र से मरने वालों के पहचान पत्र भी मिले हैं सबावी के अनुसार शवों को उनके परिजनों को सौंपने तक अल रशीदिया चिकित्सा केंद्र में रखा गया है।
दूसरी और दक्षिण मूसेल से १० किलोमीटर दूर एक गांव में ४० शवों के मिलने की खबर है।
ज्ञात रहे कि इसी जगह पर आईएस से जुड़े आतंकवादी ख़ून की होली खेलते और बेगुनाह लोगों पर अत्याचार करते हुए उन्हें मौत की घाट उतारते थे।
मूसेल में सामूहिक क़ब्र का पता चला, आईएस का एक और घनौना अपराध।
जनवरी 30, 2017 - 11:07 pm- News Code : 808323
- Source : विलायत
संयुक्त अभियान से जुड़े एक इराकी फौजी ने उत्तर पूर्वी मूसेल के अल रशीदिया में २७ लाशें मिलने की रिपोर्ट दी है......
