अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की मजलिसे आलाए इस्लामी पार्टी के प्रमुख अम्मार हकीम ने गुरुवार के दिन मुत्तहेदीन नामक गठबंधन के प्रमुख ओसामा अल-नुजैफ़ी के साथ बैठक में मूसेल की स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वयंसेवकों की भागीदारी को राष्ट्रीय जरूरत बताया। अम्मार हकीम ने आतंकवादी समूह आईएस को ख़त्म करने और इस गिरोह के अस्तित्व से पूरे इराक़ को मुक्त किए जाने के लिए इराक़ के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय समर्थन और सहायता पर भी जोर दिया। उल्लेखनीय है कि इराक़ के प्रधानमंत्री और स्वयंसेवी बलों के प्रमुखों ने भी आईएस गिरोह के कब्जे से मूसेल की स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वयंसेवकों की भागीदारी पर बार-बार ताकीद की है। उधर नैनवा की प्रांतीय परिषद ने कुर्द पीश मर्गा बलों को स्वतंत्रता की कार्रवाई के दौरान मूसेल शहर के चारो ओर तैनात होने की अनुमति दे दी है।
गौरतलब है कि इराक़ सरकार ने मई के महीने में मूसेल की स्वतंत्रता की कार्रवाई के पहले चरण की शुरुआत की खबर दी थी और इराकी सैनिकों को मूसेल के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में भेज था।
मूसेल की आज़ादी में स्वयंसेवकों की भागीदारी ज़रूरी।
अगस्त 4, 2016 - 11:22 pm- News Code : 770070
- Source : अल-आलम
इराक़ की मजलिसे आलाए इस्लामी पार्टी के प्रमुख अम्मार हकीम ने गुरुवार के दिन मुत्तहेदीन नामक गठबंधन के प्रमुख ओसामा अल-नुजैफ़ी के साथ बैठक में मूसेल की स्वतंत्रता की लड़ाई में स्वयंसेवकों की भागीदारी को राष्ट्रीय जरूरत बताया।
