अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः अल-आलम की रिपोर्ट के अनुसार यमन की जनता ने देश के खिलाफ़ सऊदी अरब और अमेरिका के आक्रमण की निंदा में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा। यमनी जनता ने इन प्रदर्शनों में सऊदी अरब और अमेरिका के हमलों की निंदा की और अंतर्देशीय राजनीतिक समूहों के बीच गठबंधन पर बल दिया।
यमनी जनता ने जबरदस्त प्रदर्शन में तईज़ प्रांत में नागरिकों के खिलाफ़ सऊदी अरब एजेंटों और किराए के लड़ाकुओं के बर्बर अपराधों और उन पर अंतर-राष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी की भी निंदा की।
यमनी जनता ने राजनीतिक समूहों के बीच गठबंधन पर बल दिया।
अगस्त 2, 2016 - 1:11 pm- News Code : 769536
- Source : एरिब
यमनी जनता ने जबरदस्त प्रदर्शन में तईज़ प्रांत में नागरिकों के खिलाफ़ सऊदी अरब एजेंटों और किराए के लड़ाकुओं के बर्बर अपराधों और उन पर अंतर-राष्ट्रीय संस्थाओं की चुप्पी की भी निंदा की
