अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना ने इस देश के पश्चिमोत्तर के कई क्षेत्रों को अन्नुस्रा फ्रंट से स्वतंत्र करा लिया है। यह क्षेत्र तुर्की से मिलने वाली सीरिया की सीमा पर स्थित हैं। सीरिया की सेना की इस सफलता के बाद आतंकवादी रक़्क़ा नगर की ओर से भाग रहे हैं।
सीरिया के सैनिकों ने इसी प्रकार हुम्स के कुछ दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। सीरिया की सेना की इन कार्यवाहियों में दाइश के भी कई आतंकवादी मारे गए। साथ ही उनके नियंत्रण से गोला-बारूद भी बरामद किया गया।