अबनाः ज़ायोनी शासन के एक उच्च स्थिति प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब का दौरा किया है। इरना ने लेबनान के ख़बर प्रेस के हवाले से रिपोर्ट दी है कि यहूदी सरकार के एक उच्च स्थिति प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद का दौरा किया है। इस रिपोर्ट में इस यात्रा की तिथि की ओर कोई इशारा नहीं किया गया है।
पश्चिमी मीडिया ने कई बार इस बात का खुलासा किया है कि सऊदी अरब और इस्राईली सरकार के बीच दोस्ताना और अभूतपूर्व सद्भाव पाया जाता है। यह ऐसे समय में है कि जब सऊदी अरब ने यमन के निहत्थे मुसलमानों पर हमला करके इस देश में भयानक अपराध किए हैं और यमन में हर दिन दसियों लोग मारे जा रहे हैं जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं।
सऊदी सरकार ने इसी तरह यमन की अक्सर मौलिक प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया है और वह अस्पतालों और आवासीय क्षेत्रों को भी अपने बर्बर हमलों का निशाना बना रही है।
दूसरी ओर सऊदी सरकार ने सीरिया में हिज़्बुल्लाह लेबनान की ओर से चरमपंथी आतंकवादी समूहों को गंभीर नुकसान पहुंचाए जाने के कारण उस पर गंभीर हमले शुरू कर दिए हैं। पर्यवेक्षकों का कहना है कि आले सऊद क्षेत्र में ज़ायोनी शासन के हितों को पूरा करने और प्रतिरोध की धुरी को नुकसान पहुंचाने के लिए यमन पर हमले और सीरिया और इराक में चरमपंथी आतंकवादी समूहों की मदद कर रहे हैं।