ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि 90 प्रतिशत यूरेनियम के संवर्द्धन का दावा झूठ है।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि ईरान ने कानून और परिप्रेक्ष्य से हटकर कोई कार्य नहीं किया है और 90 प्रतिशत यूरेनियम के संवर्द्धन के संबंध में जो आरोप लगाया जाता है वह झूठ है।
उन्होंने कहा कि यह आरोप दुश्मनों विशेषकर जायोनी गुटों का बहाना बन गया है और वे बारमबार इसकी निसबत हमारे देश की ओर देते हैं।
उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के साथ सहयोग कर रहा है और वह ईरान की समस्त परमाणु गतिविधियों की निगरानी कर रही है और हमने कानून से हटकर न कोई काम किया है और न करेंगे।
कई दिन पहले वियना में परमाणु वार्ता का नया दौर आरंभ होने के साथ ही दो अमेरिकी सूत्रों ने दावा किया था कि जायोनी शासन ने अपने अमेरिकी व यूरोपीय घटकों को ऐसी जानकारियां दी हैं जो इस बात का सूचक हैं कि ईरान 90 प्रतिशत यूरेनियम के संवर्द्धन की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। इस संबंध में जो खबर प्रकाशित हुई थी उसमें अमेरिकी सूत्रों का नाम तक नहीं बताया गया था।
जानकार हल्कों का मानना है कि इस प्रकार की खबर का प्रकाशन वियना वार्ता को प्रभावित करना और ईरान पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालना था।