ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने कहा है कि सैन्य अभ्यास "पयाम्बरे आज़म-15" में ईरान की शक्ति का प्रदर्शन, हर क्षेत्र में इस देश की सशस्त्र बलों की अभूतपूर्व तत्परता का परिचायक है।
चीफ आफ आर्मी स्टाफ ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने शनिवार को सैन्य अभ्यास "पयाम्बरे आज़म-15" के अन्तिम चरण में कहा कि पिछले 15 दिनों के सैन्य अभ्यास, जल, थल और वायु में देश की सशस्त्र सेना की अभूतपूर्व शक्ति एवं तत्परता को दर्शाते हैं।
देश के मरूस्थलीय क्षेत्र में होने वाले इन सैन्य अभ्यासों के संदर्भ में ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी का कहना था कि लघु, मध्यम और दूर तक मार करने में इस्लामी गणतंत्र ईरान की मिसाइल क्षमता, राष्ट्रीय हितों के परिप्रेक्ष्य में है।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि हमारा किसी पर भी हमला करने का कोई इरादा नहीं है किंतु अगर कोई भी देश के बारे में ग़लत विचार के साथ कोई कार्यवाही करेगा तो उसको पूरी क्षमता के साथ जवाब दिया जाएगा।