लेबनान के अलमनार टीवी चैनल ने घोषणा की है कि हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह मंगलवार को भाषण देंगे।
हिज़्बुल्लाह के टीवी चैनल अलमनार के तीसवें स्थापना दिवस पर सैयद हसन नसरुल्लाह की यह तक़रीर होगी।
सैयद हसन नसरुल्लाह दक्षिणी लेबनान की इस्राईली क़ब्ज़े से आज़ादी की वर्षगांठ के अवसर पर भाषण के दौरान थके हुए नज़र आ रहे थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें मौसमी एलर्जी की शिकायत है जिसके बाद दुशमन मीडिया संस्थानों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अफ़वाहें फैलाना शुरू कर दिया था।
बैरूत से जारी होने वाले बयान में कहा गया था कि सैयद हसन नसरुल्लाह को मौसमी एलर्जी की शिकायत है जो हर साल इस मौसम में उन्हें हो जाती है।