आतंकवादी गुट दाइश ने सीरिया में 28 लोगों को अपनी पाश्चिकता का निशाना बनाया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार दाइश के आतंकवादियों ने "दैरुज़्ज़ूर" से "तदमुर" जाने वाले राजमार्ग पर एक बस को अपनी हिंसा का निशाना बनाया।
इस हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए जबकि 8 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घटना स्थल के चित्रों में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी हुई बस पूरी तरह से जलकर झुलस चुकी है। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकरी नहीं मिली है किंतु बताया जा रहा है कि हमला बहुत ही हिंसक ढंग से किया गया जिसमें लोगों की बहुत ही जघन्य ढंग से हत्याएं की गईं। बताया गया है कि सीरिया में दाइश के बचे-खुचे आतंकवादी, मौक़ा मिलते ही अपनी हरकतें शुरू कर देते हैं।
याद रहे कि सीरिया संकट का आरंभ सन 2011 में अमरीका और सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों के हमले से शुरू हुआ था। इस हमले का उद्देश्य, क्षेत्रीय समीकरणों को इस्राईल के हित में मोड़ना था।