लेबनान के पार्लियमेंट इलेक्शन में हिज़बुल्लाह और उसके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार लेबनानी पार्लियमेंट के चेयरमैन ने नबीह बरी ने हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह के साथ तीन घंटे तक लंबी भेंटवार्ता की है।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों लीडरों ने फ़िलिस्तीन और क्षेत्र के ताज़ा तरीन हालात पर बातचीत की और फ़िलिस्तीन की नैतिक सहायता जारी रखने की बात करते हुए ज़ायोनी सेना की तीव्र आलोचना की है।
दोनों लीडरों ने विदेशी मामलात पर खुलकर बात की और इलेक्शन में जनता की भरपूर उपस्थिति को सराहा है।
सूत्रों का कहना है कि सैयद हसन नसरुल्लाह और नबीह बरी ने देश से करप्शन समाप्त करने के लिए और कोशिशें तेज करने और आर्थिक समस्याओं को हल करने के लिए प्लान तैयार करने पर भी बातचीत की।
ज्ञात रहे कि लैबनान के पार्लियमेंट इलेक्शन में हिज़बुल्लाह और उसके सहयोगियों ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।