हसन नसरुल्लाह के अनुसार दाइश नें इस्लाम की वास्तविक शक्ल को बिगाड़ कर अमेरिका एवं इस्राइल को बड़ा फायदा पहुंचाया है
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना :प्राप्त सूत्रों के अनुसार आशूर के मौक़े पर हुसैनी अज़ादारों की एक बड़ी संख्या को संबोधित करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा हसन नसरुल्लाह ने आईएस आतंकियों को एक बड़ा ख़तरा बताया, हसन नसरुल्लाह के अनुसार दाइश नें इस्लाम की वास्तविक शक्ल को बिगाड़ कर अमेरिका एवं इस्राइल को बड़ा फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका एवं इस्रायल एक नया युद्ध शुरू करते है तो यह एक बड़ी ग़लती होगी एवं हसन नसरुल्लाह ने सऊदी अरब और अमेरिका की पॉलिसी को एक जैसा बताया।