रूस में क्रैश होने वाले एक विमान पर सवार सभी 28 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जिसमें कम से कम एक बच्चा भी शामिल है।
डबल इंजन वाला एंटोनोव एन-26 1982 से इस्तेमाल में था। यह यात्री विमान मंगलवार को क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से उत्तर-पश्चिमी कमचटका के एक शहर पलाना के रास्ते में था, जब एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया था।
विमान पर 22 यात्री और 6 क्रू सवार थे। अधिकांश यात्री पलाना के रहने वाले थे।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि विमान का मलबा ज़मीन और समुद्र दोनों जगह मिल गया है।
इससे पहले 19 जून को भी रूस के दक्षिणी साइबेरिया के किमेरोवो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य घायल हो गए थे।
इससे पहले 6 मई को एयरोफ्लोत के एक विमान में लैडिंग के दौरान लगी भीषण आग से 41 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि चार क्रू मेंबर्स समेत 37 लोगों को बचा लिया गया था। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे।