सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि मध्यपूर्व के बारे में यूरोप की ग़लत नीतियों ने इस क्षेत्र में अतिवाद और आतंकवाद को फैलाया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार बश्शार असद ने यह बात शुक्रवार को दमिश्क़ में यूरोपीय संघ के एक डेलिगेशन के साथ भेंट में कही। इस भेंटवार्ता में दोनो पक्षों ने सीरिया तथा क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की।
सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय सीरिया की जो स्थिति है वह हमारे देश पर लगाए गए प्रतिबंधों और उसके परिवेष्टन के कारण है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध के समस्त दुष्प्रभावों के बावजूद सीरिया की जनता ने यह सीख लिया है कि समस्याओं के समाधान के लिए वे किस मार्ग का चयन करें।
बश्शार असद ने यूरोपीय संघ के शिष्टमण्डल की सीरिया यात्रा के महत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राओं से दूर के लोगों को क्षेत्र की वास्तविकताओं का बड़ी आसानी से अंदाज़ा होता है। एसे में वे वास्तविकता और राजनीति से प्रेरित बयानों में बीच अंतर पैदा कर सकते हैं।
सीरिया के राष्ट्रपति असद का कहना था कि यूरोप ने पलायनकर्ताओं, आतंकवाद और अतिवाद के संदर्भ में जिन समस्याओं का सामना किया है वे वास्तव में मध्यपूर्व के बारे में यूरोपीय देशों की ग़लत नीतियों के कारण था।
याद रहे कि सन 2011 में जबसे सीरिया संकट आरंभ हुआ है फ़्रांस तथा ब्रिटेन जैसे देश सीरिया के सक्रिय आतंकवादियों का खुलकर समर्थन करते आ रहे हैं जिनके दुष्परिणामों को उन्हें भी भुगतना पड़ा है।