आयतुल्लाह ख़ामनई ने संबोधन के दौरान विशेषकर अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ पुरानी शत्रुता की ओर इशारा करते हुए इस संबंध में बातचीत की।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामनई के दफ़्तर से बताया गया है कि आयतुल्लाह ख़ामनई से देशभर की यूनिवर्सिटी से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों के प्रतिनिधियों के एक बड़े विद्यार्थीमंडल से भेंटवार्ता की है।
मौक़े पर आयतुल्लाह ख़ामनई ने इस्लामी रिपब्लिक ईरान के नौजवानों को संबोधित करते हुए विशेषकर देश, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलात पर अपने विचार ज़ाहिर किए।
आयतुल्लाह ख़ामनई ने संबोधन के दौरान विशेषकर अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ पुरानी शत्रुता की ओर इशारा करते हुए इस संबंध में बातचीत की।