लेबनान के राष्ट्रपति मीशल औन ने फ़्रांसीसी चैनल बीएफ़एम से इंटरव्यू में कहा कि बैरूत बंदरगाह में हुए धमाके से संबंधित सभी अनुमान अपनी जगह बाक़ी हैं और इस केस को देखने के लिए विशेष जज नियुक्त किया गया है।
हिज़्बुल्लाह नई सरकार के गठन के रास्ते में रुकावट नहीं है।
बैरूत बंदरगाह में हुए ख़तरनाक धमाके से अमरीका सहित दूसरे फ़ायदा उठाने वाले इस कोशिश में हैं कि जाँच प्रक्रिया में दख़लअंदाज़ी कर इस घटना के पीछे छिपी सच्चाई को सामने न आने दें