सीरिया के प्रधानमंत्री का कहना है कि सीरियाई राष्ट्र के तेल और ऊर्जा सेक्टर पर अधिक से अधिक दबाव की नीति के अंतर्गत सीरिया के लिए भेजे गये अब तक सात तेल टैंकरों पर समुद्र में आतंकी हमला किया गया।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के प्रधानमंत्री हुसैन अरनूस ने रविवार को संसद में भाषण देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। उनका कहना था कि अब तक सीरिया के लिए भेजे गये सात तेल टैंकरों पर हमले किए गये जिनमें दो तेल टैंकरों पर हाल ही में लाल सागर पर हमले भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन दो तेल टैंकरों पर हमले की वजह से सीरिया तक इनके पहुंचने में एक महीने से अधिक का समय लग गया और इसके परिणाम में बानियास रिफ़ाइनरी रुक गयी जिसकी वजह से देश को पेट्रोल और डीज़ल की भारी कमी का सामना करना पड़ा।
सीरिया के प्रधानमंत्री ने यह नहीं बताया कि दो तेल टैंकरों पर किसने हमला किया।
हुसैन अरनूस ने बल दिया कि तेल और ऊर्जा के क्षेत्र में देश पर डाले जा रहे दबावों और सीरिया के लिए भेजे जाने वाले तेल टैंकरों पर व्यवस्थित ढंग से हमले के बावजूद सीरिया सरकार विभिन्न आंतरिक और बाहरी सूत्रों से आवश्यकता के तेल के उत्पादों की आपूर्ती कर रही है।
कुछ मीडिया सूत्रों ने पिछले वर्ष अक्तूबर में सीरिया की एक समाचारिक वेबसाइट के हवाले से बताया था कि सरिया के पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि भूमध्य सागर में सीरिया की ओर आने वाले तेल टैंकरों को अमरीकी सैनिकों ने निशाना बनाया।