सीरियाई सेना एवं स्वंयसेवी बलों ने एक हफ़्ते के अंदर 84 गाँवों को वहाबी आतंकवादियों से पूरी तरह से आज़ाद करा लिया है।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: सीरिया के इदलिब प्रांत में सीरियाई सेना का आतंकवादियों के विरुद्ध ऑप्रेशन पूरी कामयाबी के साथ जारी है और इदलिब के आसपास के कई गाँव आतंकियों से आज़ाद करवा लिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के युद्धक विमानों ने बमबारी करके आतंकवादियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान इदलिब प्रांत के कई गाँव पूरी तरह से आतंकवादियों के चंगुल से आज़ाद करवा लिए गए हैं।
सीरियन सूत्रों का कहना है कि सीरियाई सेना एवं स्वंयसेवी बलों ने एक हफ़्ते के अंदर 84 गाँवों को वहाबी आतंकवादियों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया है।