यमन के विदेशमंत्री युसुफ़ बिन अलवी ने ईरानी विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से भेंट की है।
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: रिपोर्ट के अनुसार यमन के विदेशमंत्री युसुफ़ बिन अलवी ने ईरानी विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से भेंट की है। मुलाकात में दोनों नेताओं ने दोतरफ़ा संबंधों सहित क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के बारे में भी विचार विमर्श किया।
ईरान और ओमान के विदेशमंत्रियों ने यमन पर जारी सऊदी बर्बरता की भरपूर निंदा करते हुए यमन की मज़लूम जनता की तत्काल सहाय़ता पर बल दिया।
ज्ञात रहे कि यमन पर सऊदी गठबंधन सेना के अत्याचार से हज़ारों बे गुनाह शहीद और घायल ह चुके हैं और इस देश का स्ट्रक्चर नष्ट होने के कारण यमन की जनता को अकाल का सामना है।