यमन की फोर्सेस ने कल भी सऊदी अरब के सैनिक शहर अलफ़ैसल पर मिसाइल दाग़ा था जिसके परिणाम स्वरुप सऊदी अरब के कई सैनिक मारे गए थे।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार यमन की सेना के मिसाइल यूनिट ने ऐलान किया है कि यमनी फोर्सेस ने सऊदी अरब के क्षेत्र अलअसीर में सऊदी एयरबेस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।
सूत्रों के अनुसार यमन की सेना के मिसाइल यूनिट का कहना है कि उन्होंने असीर में सऊदी अरब के एयरपोर्ट को बैलिस्टिक मिसाइल बद्र 1 से निशाना बनाया है।
ज्ञात रहे कि यमन की फोर्सेस ने कल भी सऊदी अरब के सैनिक शहर अलफ़ैसल पर मिसाइल दाग़ा था जिसके परिणाम स्वरुप सऊदी अरब के कई सैनिक मारे गए थे।