फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राइली फ़ौजियों के अत्याचार का सिलसिला जारी है और इस्राइली सैनिकों की कार्यवाई में दो फ़िलिस्तीनी नागरिक शहीद हो गए।
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस्राईल की अवैध ज़ायोनी सरकार ने पिछले दो महीने में तेरह सौ फ़िलस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार होने वालों में 274 बच्चे 24 महिलाएं और 4 पत्रकार भी है।
ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीनी नागरिकों पर इस्राईली फ़ौजियों के अत्याचार का सिलसिला जारी है और इस्राईली सैनिकों की कार्यवाई में दो फ़िलिस्तीनी नागरिक यासीन अल सरादीह और इस्माइल अबू रहाला शहीद हो गए।