सैयद हसन नसरुल्लाह ने पार्लियामेंट के इलेक्शन को देश को शक्तिशाली बनाने के लिए बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि हम लेबनान की जनता की सच्ची आवाज़ बनकर इलेक्शन में हिस्सा लेंगे....
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार हिज्बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने देश के नव निर्माण के लिए भरपूर राजनीतिक भूमिका निभाने का ऐलान किया है एवं उन्होंने 6 मई को लेबनान के होने वाले पार्लियामेंट इलेक्शन के समर्थन का ऐलान किया है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने पार्लियामेंट के इलेक्शन को देश को शक्तिशाली बनाने के लिए बेहतरीन मौका बताते हुए कहा कि हम लेबनान की जनता की सच्ची आवाज़ बनकर इलेक्शन में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि हालांकि हम वर्तमान क़ानून को फे़वर करते हैं लेकिन हम इसमें और भी सुधार चाहते हैं।
हिज़बुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल ने देश की संस्थाओं को और भी शक्तिशाली बनाने पर ज़ोर दिया।
उन्होंने देश की रक्षा प्रणाली के बारे में कहा कि राष्ट्रपति के पास ऐसे विकल्प मौजूद है कि जिन के आधार पर वह देश की रक्षा के बारे में बहस एवं और अधिक अच्छा कार्य कर सकते हैं और हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
सैयद हसन नसरुल्लाह ने रोम में लेबनान की सेना के सहयोग के बारे में होने वाली विश्व कांफ्रेंस के बारे में कहा है कि इस कांफ्रेंस से हमें कोई आपत्ति नहीं है हमारा कहना यह है कि लेबनान की सेना के पास ऐसे सभी हथियार होने चाहिए जो कि देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं।
लेबनान में निवेश के बारे में होने वाली पेरिस कॉन्फ्रेंस के बारे में बात करते हुए सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हमारे देश की सरकार देश में निवेश के लिए पेरिस जा रही है तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर देश के क़र्ज़ों और उनकी अदाएगी में और बढ़ोत्तरी का मामला है तो फिर हम कहेंगे कि इस मामले में पार्लियमेंट में बहस होनी चाहिए।