इराक के नैनवा प्रान्त में हुए कार बम धमाके में ६ लोगों की मौत तथा १४ अन्य घायल हो गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के नैनवा प्रान्त में हुए कार बम धमाके में ६ लोगों की मौत तथा १४ अन्य घायल हो गए हैं । सूत्रों के अनुसार नैनवा के अलसोराह क्षेत्र में हुए इस धमाके में मारे गए, तथा घायलों में अधिकतर महिलाये तथा बच्चे हैं।