मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में स्थित अल-अज़हर मस्जिद के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को विस्फ़ोट से उड़ा दिया, जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई।
इस आतंकवादी धमाके की वीडियो फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति साइकल पर सवार होकर जा रहा है, जिसके पास काफ़ी मात्रा में विस्फ़ोटक सामग्री है।
दो पुलिस वाले जैसे ही उसे रोकने की कोशिश करते हैं, साइकल सवार व्यक्ति ख़ुद को धमाके से उड़ा देता है।
अल-अज़हर मस्जिद क़ाहिरा के केन्द्र में स्थित है, जिसके पास यह धमाका किया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिसकर्मियों को साइकल सवार आत्मघाती हमलावर पर कुछ संदेह होता है, जिसके बाद दो पुलिसकर्मी दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं, जैसे ही वे उसे रोकते हैं वह धमाका कर देता है।
मिस्री मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, इस आत्मघाती धमाके में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि वहां से गुज़र रहे क़रीब 6 लोग घायल हो गए।
घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।