ब्रिटेन की ओक्सफ़ोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इरानी नौजवानों के इस अविष्कार को देखने की इच्छा जताई है।
अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार ईरानी नौजवानों ने ब्रेन व्यू या मानसिक लहरों को कंट्रोल करने वाली एक मशीन का अविष्कार कर लिया है।
ईरानी नौजवानों की ईजाद की हुई यह मशीन बीमारियों के इलाज, स्टूडेंट्स के लिए, ड्राइविंग में नींद की रोकथाम, स्ट्रेस को कम करने और एकाग्रता को बढ़ाने के काम में आती है।
इस मशीन को पूर्ण रुप से ईरानी नौजवानों ने तैयार किया है।
ब्रिटेन की ओक्सफ़ोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एवं अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इरानी नौजवानों के इस अविष्कार को देखने की इच्छा जताई है।