इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्पीकर ने मास्को में अपने एक भाषण में बल दिया है कि न्यी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में ईरान और रूस को भूमिका निभाना चाहिए।
ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने मास्को में बुद्धिजीवियों से एक भेंट में कहा कि नयी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में तकनीक पर पश्चिम का एकाधिकार खत्म हो गया है।
क़ालीबाफ़ ने इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय संकटों का उल्लेख किया और कहा कि अमरीका और कुछ देश, रूस व चीन में टकराव करवाा कर और सैन्य शक्ति को आतंकवाद के लिए प्रयोग करके,अपनी शक्ति बचाने के प्रयास में हैं जैसा कि शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या की घटना में सब ने देखा है।
ईरान के संसद सभापति ने कहा कि अगली सदी एशिया की सदी होगी जिसका अतीत वर्चस्ववादी कम और शांति स्थापना का अधिक होगा ।
ईरान के संसद सभापति रविवार की शाम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मास्को पहुंचे हैं।
उनकी यह यात्रा रूस के संसद सभापति के निमंत्रण पर हो रही है।
ईरान के संसद सभापति ने सोमवार को रूसी ड्यूमा के प्रमुख के साथ भेंट में रूसी राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन के लिए वरिष्ठ नेता का संदेश, उनके हवाले किया।