इराक़ की संसद की सुरक्षा और रक्षा समिति के एक सदस्य ने कहा है कि हमलावर अमरीकी सैनिकों की इराक़ में शांति व्यवस्था की स्थापना में कोई भूमिका नहीं है, उन्हें चाहिए कि हमारे देश से वापस लौट जाएं।
शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ की संसद की सुरक्षा और रक्षा समिति के सदस्य मेहदी तक़ी ने कहाः अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालना, एक राष्ट्रीय निर्णय है, न कि कोई राजनीतिक निर्णय, इसलिए उनका नहीं निकलना इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता का अपमान करने जैसा होगा।
उनका कहना था कि आतंकवाद से लड़ने के लिए इराक़ के पास, अल-हशदुश्शाबी, सेना और पुलिस बल है, जो देश में शांति स्थापित करने में सक्षम हैं।
इराक़ी हमलावर सैनिक 2003 से इराक़ में तैनात हैं। अमरीका की इराक़ में सबसे बड़ी सैन्य छावनी अल-असद है, जो अल-अंबार प्रांत में स्थित है।
इराक़ की अधिकांश जनता और राजनीतिक दल अमरीकी सैनिकों को देश से निकालने की मांग कर रहे हैं।
इस देश की संसद भी विदेशी सैनिकों को देश से निकाले जाने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है।