यमन के मामले में यूएन के विशेष प्रतिनिधि मार्टिन ग्रीफ़ित्स ने अमरीकी सरकार से मांग की है कि वह यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के संबंध में अपना फ़ैसला वापस ले।
अलजज़ीरा के मुताबिक़, मार्टिन ग्रीफ़ित्स ने गुरूवार को बल दिया कि यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन को अमरीका की ओर से आतंकवादी संगठन में शामिल किये जाने से युद्ध में शामिल सभी पक्षों पर ख़तरनाक असर पड़ेगा।
उन्होंने अमरीकी सरकार से मांग की कि वह अपने इस फ़ैसले को जल्द से जल्द वापस ले।
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को एलान किया कि उनके मंत्रालय ने अंसारुल्लाह को विदेशी आतंकवादी संगठन में क़रार देने के फ़ैसले से क़ॉन्ग्रेस को सूचित कर दिया है।
पोम्पियो के इस बयान पर न सिर्फ़ यमनी बल्कि ग़ैर यमनी हस्तियों व गुटों तथा दूसरे देशों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं।