ईरान के लगभग सात अरब डाॅलर इस समय दक्षिणी कोरिया की बैंकों में मौजूद हैं जिनको वापस लिए जाने के बारे में वार्ता चल रही है।
दक्षिणी कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करके बताया है कि ईरान के अरबों डाॅलर की जो संपत्ति हमारे यहां मौजूद है उसको अमरीका के साथ वार्ता करने के बाद ही तेहरान को वापस दिया जा सकता है।
दक्षिणी कोरिया के विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान एसी स्थिति में सामने आया है कि जब कल सोमवार को ईरान की ओर से एलान कर दिया गया था कि दक्षिणी कोरिया में ब्लाक की गई देश की संपत्ति को वापस लाने के या उसके प्रयोग के बारे में समझौता हुआ है। यह समझौता सोमवार को तेहरान में दक्षिणी कोरिया के राजदूत और ईरान की केन्द्रीय बैंक के गवर्नर के बीच हुई बैठक में हुआ। याद रहे कि ईरान की लगभग सात अरब डाॅलर की संपत्ति इस समय दक्षिणी कोरिया में है जो अमरीकी प्रतिबंधों के कारण वापस नहीं आ पा रही है।
दक्षिणी कोरिया अब यह कह रहा है कि देश में मौजूद ईरान के अरबों डाॅलरों की वापसी के बारे में अमरीका के साथ बातचीत करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। याद रहे कि अंतर्राष्ट्रीय न्याय कोर्ट, आईसीजी पहले ही अमरीका की ओर से ईरान पर "अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के समर्थन" के आरोप को रद्द करते हुए तेहरान से अपने सील एकाउंट्स बहाल करने के लिए कह चुका है।