AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

8 मई 2024

8:40:40 am
1457072

दर्से अख़लाक़

इंसान को बा कमाल बनाने वाली आदतें

अपने घरवालों के साथ अच्छा अख़लाक़ अपनाए। यह वो मरहला है जहाँ बहुत से नेक व मोमिन इंसान भी शिकार हो जाते हैं और अपने बीवी बच्चों के साथ बुरे अख़लाक़ से पेश आते हैं, कठोरता और चिड़चिड़ापन दिखाते हैं और यह बहुत बुरी चीज़ है।

अल्लाह के लिए, लोगों के मामले में अपने वादे और अहद पर अमल करे। एक तो यह कि वाजिब अंजाम दे, इस जुमले का मतलब यही है; यानी वो अधिकार जो अल्लाह ने अपने लिए, बंदों के ज़िम्मे किये हैं, उन्हें अदा करे।

दूसरे यह कि उसकी ज़बान सच्ची हो, लोगों से झूठ न बोले। तीसरे यह कि सभी बुरे कामों के वक़्त अल्लाह और उसकी मख्लूक़ से शर्म करे। इसका यह मतलब नहीं है कि वो बुरे काम करता ही नहीं, क्योंकि अगर उसका कोई गुनाह ही न होगा तो वो ‘गुनाहों से पाक हो जाने वाला’ कैसे कहलाएगा; कहना यह चाहते हैं कि इंसान के भीतर गुनाह की बुराई का एहसास हो और वह गुनाह से शर्म करे।

चौथे यह कि अपने घरवालों के साथ अच्छा अख़लाक़ अपनाए। यह वो मरहला है जहाँ बहुत से नेक व मोमिन इंसान भी शिकार हो जाते हैं और अपने बीवी बच्चों के साथ बुरे अख़लाक़ से पेश आते हैं, कठोरता और चिड़चिड़ापन दिखाते हैं और यह बहुत बुरी चीज़ है।

आयतुल्लाह ख़ामेनेई