AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

8 मई 2024

7:18:12 am
1457056

फिलिस्तीन के समर्थन में मुंबई के बड़े स्कूल ने मुस्लिम प्रिंसिपल को किया बर्खास्त

अमेरिका और यूरोप के विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं जो बंगलादेश समेत एशिया के कई देशों तक फ़ैल चूका है लेकिन इन सबके बीच मुंबई के एक नाम स्कूल ने अपनी मुस्लिम प्रिंसिपल को सिर्फ इसलिए बर्खास्त कर दिया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन वाली एक पोस्ट को लाइक किया था।

फिलिस्तीन में इस्राईल की ओर से पिछले 7 महीने से भी अधिक समय से जनसंहार जारी है। ऐसे में दुनियाभर के कोने कोने में इस्राईल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका और यूरोप के विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं जो बंगलादेश समेत एशिया के कई देशों तक फ़ैल चूका है लेकिन इन सबके बीच मुंबई के एक नाम स्कूल ने अपनी मुस्लिम प्रिंसिपल को सिर्फ इसलिए बर्खास्त कर दिया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के समर्थन वाली एक पोस्ट को लाइक किया था।

मुंबई के एक प्रमुख स्कूल के प्रबंधन ने घोषणा की कि उसने प्रिंसिपल प्रवीन शेख को बर्खास्त कर दिया है। उन्हें बर्खास्त करने की खबर देते हुए स्कूल ने कहा कि यह निर्णय इसलिए किया गया ताकि वो यह सुनिश्चित कर पाएं कि एकता और समावेशिता के हमारे लोकाचार से समझौता नहीं किया जा रहा है।

मुंबई के विद्याविहार इलाके में सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल प्रवीन शेख ने पद से उनकी "बर्खास्तगी" को "पूरी तरह से अवैध, कठोर और अनुचित" बताया और "राजनीति से प्रेरित" कार्रवाई पर आश्चर्य व्यक्त किया। शेख ने अपने बयान में इसे पूरी तरह से गैर कानूनी बताया है और कहा है कि वह स्कूल के इस फैसले से हैरान हैं। यह कठोर और अनुचित कार्रवाई है। यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित लगती है। मुझे हमारी कानूनी प्रणाली और भारतीय संविधान में दृढ़ विश्वास है और मैं फिलहाल अपने कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही हूं।

बता दें कि शेख पिछले 12 वर्षों से स्कूल से जुड़ी हुई थीं और सात साल पहले उन्होंने प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार संभाला था।