AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

8 मई 2024

4:34:15 am
1456996

एस्ट्राजेनेका ने यूरोपीय यूनियन के देशों से कोरोना वैक्सीन वापस ली, भारत का क्या होगा ?

एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन को वापस लेने का फैसला अभी यूरोप में ही लिया है, लेकिन इसके बाद एक सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोविशील्ड नाम से मौजूद इसके टीके को भी वापस लिया जाएगा या नहीं।

एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर उठे विवाद के बाद दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना वैक्सीन को वापस लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन के देशों से अपनी कोरोना वैक्सीन वैक्सजेवरिया को वापस ले रही है।

 टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में ब्रिटेन और दूसरे देशों में भी वैक्सीन को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कंपनी ने यह फैसला तब लिया है, जब बीते फरवरी में उसने ब्रिटेन की कोर्ट में वैक्सीन के चलते गंभीर बीमारी होने की बात स्वीकार की है। ब्रिटेन में कंपनी टीके को लेकर गंभीर आरोपों का सामना कर रही है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में कथित तौर पर इस टीके को लगवाने के बाद 81 लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों लोग को गंभीर साइड इफेक्ट हुए हैं।

भारत में भी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन करोड़ों लोगों को लगी है। टीके को लेकर भारत के सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा है। हालाँकि एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन को वापस लेने का फैसला अभी यूरोप में ही लिया है, लेकिन इसके बाद एक सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोविशील्ड नाम से मौजूद इसके टीके को भी वापस लिया जाएगा या नहीं।

कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। ऐसे में टीके को वापस लेने का फैसला सीरम को ही करना होगा। भारत में भी वैक्सीन को लेकर चिंताएं उठाई गई हैं।