AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

18 मार्च 2024

9:19:26 am
1445296

पुतिन फिर जीते, यूक्रेन के मिसाइल हमले, रिफाइनरी में लगी आग

रूसी अधिकारियों ने बताया कि क्रास्रोडार क्षेत्र में स्थित एक रिफाइनरी पर यूक्रेन ने हमला किया है, जिससे वहां आग लग गई।

रूस के राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन की एक ओर जीत के साथ ही जहाँ पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गयी है वहीँ यूक्रेन ने मॉस्को समेत रूस के कई हिस्सों पर ताबड़तोड़ हमले किये।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने रात भर में कुल 35 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिरा गया। इनमें से चार ड्रोन को मॉस्को में गिराया गया। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि राजधानी के डोमोडेडोवो हवाई अड्डे के पास पांचवां ड्रोन रविवार को मार गिराया गया।

रूसी अधिकारियों ने बताया कि क्रास्रोडार क्षेत्र में स्थित एक रिफाइनरी पर यूक्रेन ने हमला किया है, जिससे वहां आग लग गई। हालांकि, अग्निशमन विभाग ने कुछ देर में उसे बुझा दिया। रिफाइनरी में आग लगने के कारण एक कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों की मानें तो यूक्रेन कुछ दिनों से लगातार रूस की रिफाइनरी और तेल डिपो को निशाना बना रहा है।