अलेक्जे़ंडर ने आगे कहा कि रूस सीरिया के ख़िलाफ़ अमेरिका की किसी भी कार्यवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।
अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार लेबनान में रूस के राजदूत अलेक्जे़ंडर ज़ास्पिकन ने कहा है कि सीरिया की ओर मारे जाने वाले मिसाइल को निशाने पर लगने से पहले ही गिरा दिया जाएगा और इसका जवाब अमेरिकी बेड़ों पर मिसाइल मार कर दिया जाएगा।
अलेक्जे़ंडर ने आगे कहा कि रूस सीरिया के ख़िलाफ़ अमेरिका की किसी भी कार्यवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।