ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने बहरैन में ईरान को लेकर दिए गए ओर्दोगान के नाकारत्मक बयान पर कहा है कि ओर्दोगान का यह बयान ईरान विरोधी माहौल से प्रभावित प्रतीत होता दिख रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने बहरैन में ईरान को लेकर दिए गए ओर्दोगान के नाकारत्मक बयान पर कहा है कि ओर्दोगान का यह बयान ईरान विरोधी माहौल से प्रभावित प्रतीत होता दिख रहा है। इराक में निभाई गयी हमारी सकारात्मक भूमिका को क्षेत्रीय देशों में ओर्दोगान से अधिक कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि हमने इराक सरकार की अपील पर इस देश में उन आतंकियों के विरुद्ध अभियान में सहयोग दिया जो कई बार तुर्की को भी अपना निशाना बना चुके हैं ।
ईरान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना है और यह अराजकतावादी तथा आतंकी तत्वों को समर्थन जारी रखने से नहीं हो सकता।
ज्ञात रहे कि ओर्दोगान ने बहरैन में ईरान पर आरोप लगाया था कि वह सीरिया और इराक को विभाजित करना चाहता हैं तथा इस क्षेत्र में फारसी राष्ट्रवाद लागू करना चाहता है।